Wednesday, October 26, 2022

'हकीकत में होते हैं एलियन, हमें कीटाणु समझकर करते हैं शोध!' रूसी स्पेस एजेंसी के पूर्व मुखिया का दावा


वैज्ञानिक ने दावा किया है कि अब नासा और रूसी स्पेस एजेंसी यूएफओ दिखने के तमाम मामलों पर शोध करने की तैयारी कर रहे हैं. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva, twitter/Rogozin)

एलियन्स को लेकर दुनिया में विचित्र दावे सालों से किए जा रहे हैं. कुछ पक्षों का कहना है कि ऐसे जीव मौजूद ही नहीं हैं और वो सिर्फ हमारी कल्पना है वहीं कुछ का कहना है कि धरती की ही तरह ऐसे कई ग्रह होंगे जहां जीवन होगा. इस बीच वैज्ञानिकों द्वारा किए गए दावे सबसे अहम माने जाते हैं, जो खुलकर ये बोल चुके हैं कि एलियन्स (Do aliens exist) वाकई होते हैं. हाल ही में एक रूसी वैज्ञानिक (Russian scientist claim about alien) ने भी इस बात का दावा कर सभी को चौंका दिया.

आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक रूसी वैज्ञानिक द्वारा किए गए विचित्र दावे के बारे में. डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार रूसी स्पेस एजेंसी (Roscosmos Space Agency) के पूर्व चीफ डिमिट्री रोगोजिन (Dmitry Rogozin) ने दावा किया है कि एलियन होते हैं और वो धरतीवासियों को कीटाणु (Aliens study us as bacteria) समझकर उनपर शोध करते हैं.

दुनिया के दूसरे हिस्से में भी मौजूद होंगे जीव
उन्होंने कहा कि एलियन्स मौजूद होंगे और वो धरती पर शोध कर उसके बारे में जानकारी बटोरते होंगे. इसी साल जून में डिमिट्री ने रशिया24 नाम के न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कई खुलासे किए जो लोगों को हैरान कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि वो हमें देख रहे होंगे पर हमें उनकी जरा भी जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि दुनिया के दूसरे ग्रहों पर जीवन की उत्पत्ति के लिए कई कारण मौजूद हो सकते हैं जैसे धरती पर रहे होंगे. डिमिट्री ने कहा- हमें बिग बैंग के बारे में पता है पर ये भी मुमकिन है कि बिग बैंग दुनिया के सिर्फ एक हिस्से में हुआ हो जबकि दूसरा हिस्सा किसी अन्य तरीके से विकसित हो रहा हो.

इंसान भी हो सकते हैं बैक्टीरिया
डिमिट्री के अनुसार उन्होंने नासा के वैज्ञानिकों से भी इस बात पर चर्चा की और कहा कि वो भी ये मानते हैं कि हम किसी बाहरी अवलोकन का हिस्सा हैं. डिमिट्री ने कहा- “हम बेहद छोटे जीवों, जैसे बैक्टीरिया पर शोध करते हैं मगर ये भी मुमकिन है कि कोई हमें बैक्टीरिया समझकर शोध कर रहा हो.”

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन