Friday, January 29, 2021

राखी बारहा खाप का बड़ा ऐलान, कहा- रोजाना 100 ट्रैक्टर करेंगे दिल्ली कूच


big announcement of rakhi barha khap
दिल्ली हिंसा के बाद कमजोर होते किसान आंदोलन को लेकर राखी बारह खाप ने बड़ा ऐलान करते हुए नई जान फूंक दी है। जींद के खटकड़ टोल पर खाप ने पंचायत करते हुए दिल्ली की सीमाओं पर पहले से दोगुने ट्रैक्टर भेजने का ऐलान किया है। खाप प्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार की घिनौनी मंशा को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा और कल से ही हर गांव से रोजाना 100 ट्रैक्टर, और हर घर से 1 किसान दिल्ली धरने पर रवाना किए जाएंगे।

बता दें कि राखी बारह खाप की बैठक में 30 जनवरी को खटकड़ टोल पर सर्वजातीय महापंचायत भी बुलाई गई है। इस महापंचायत में किसान आंदोलन को लेकर कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा। खाप नेताओं का कहना है कि मोदी सरकार जितनी मर्जी साजिश रचे, लेकिन ये आंदोलन किसानों की मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा।

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन