Thursday, January 28, 2021

दीप सिद्धू ने कहा- अगर मैने किसान नेताओं की पोल खोलना शुरु किया तो दिल्ली से भागने का रास्ता नहीं मिलेगा


Deep Sidhu said If I start exposing the farmers leaders, there will be no way to escape from Delhi

राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके किसान और पुलिस के बीच हुई हिंसा के आरोपी ठहराये गए दीप सिद्धू ने कल देर रात फेसबुक पेज पर लाइव आकर खुद को बेगुनाह बताया है। और कहा की किसान नेताओं ने मुछे गद्दार ठहरा दिया है जो की सरासर गलत है।

दीप सिद्दू ने आगे कहा की मुझे फेसबुक पर इसलिए लाइव आना पड़ा क्योंकी किसान नेता मेरे खिलाफ समाज में नफरत फैला रहे हैं। और अगर मैंने किसान नेताओं की पोल खोलना शुरु किया तो उन्हें दिल्ली से भागने का कोई रास्ता नहीं मिलेगा।

गौरतलब है कि दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले का गेट तोडने और लाल किले पर लहरा तिरंगा हटाकर उस पर किसान संगठन का झंड़ा लगाने का और किसान युवाओं को भड़काने का आरोप दीप सिद्धू पर लगाया है। इस मामले में दर्ज दीप सिद्दू पर FIR भी दर्ज कर ली गई है।

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन