Friday, January 29, 2021

छोटे भाई के आंसू व्यर्थ नहीं जाएंगे, बाबा टिकैत का एक- एक सिपाही दिल्ली कूच करें- नरेश टिकैत


छोटे भाई के आंसू व्यर्थ नहीं जाएंगे, एक- एक सिपाही दिल्ली कूच करें- Naresh Tikait

नई दिल्ली ; कृषि कानून (Agricultural law) को लेकर भारतीय किसान यूनियन (Indian Farmer’s Union) अब आर – पार के मूड में आ चुकी है। गुरुवार शाम को राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) के रोते हुए भावुक स्पीच देने के बाद उनके बड़े भाई और भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत (Naresh Tikait) एक्शन में आ गए है। गुरवार रात नरेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा कि चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत (Chaudhary Mahendra Singh Tikait) और मेरे छोटे भाई राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) के आसूं व्यर्थ नहीं जाएंगे, बाबा टिकैत का एक- एक सिपाही दिल्ली कूच करें।

नरेश टिकैत (Naresh Tikait) ने कहा कि सुबह महापंचायत होगी और अब इस आंदोलन को निर्याणक स्थित में पहुंचाकर ही दम लेंगे। वहीं गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की बढ़ती तादात को देखते हुए पुलिस बल अपनी कार्रवाई को संयमित की हुई है, लेकिन पुलिस बल राकेश टिकैत को गिरफ्तार करने के लिए बड़ी सख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

राकेश टिकैत ने एक के बाद एक ट्वीट कर हरियाणा सहित पंजाब और उत्तर प्रदेश के किसानों को दिल्ली कूच करने का आग्रह किया है। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष के तमाम नेताओं के समर्थन के बाद आरएलडी नेता जयंत चौधरी राकेश टिकैत से मिलने सुबह 7 बजे गाजीपुर बॉर्डर पहुंच रहे है।

किसानों के समर्थन में बीजेपी नेता ने छोड़ी पार्टी

विपक्षी नेताओं के साथ अब बीजेपी (BJP) के नेता भी किसानों के समर्थन में आने लगे है, हरियाणा भाजपा के नेता और पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रामपाल माजरा (Rampal Majra) ने गुरुवार को किसानों के समर्थन में भाजपा से इस्तीफा दे दिया। रामपाल माजरा ने कहा कि दिल्ली में हिंसा निंदनीय है, लेकिन इसमें किसानों से जयादा दोषी केंद्र सरकार है जो राष्ट्र की रक्षा नहीं कर सकी, आंदोलन में घुसे आराजक तत्वों को पहचान कर गिरफ्तार नहीं कर सकी।

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन