Saturday, February 19, 2022

हिजाब विवाद : कर्नाटक पब्लिक स्कूल के 58 स्टूडेंट्स सस्पेंड, 10 कॉलेज छात्राओं के खिलाफ FIR

कर्नाटक में हिजाब को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। हिजाब पहनने की मांग को लेकर क्लासरूम पर में प्रदर्शन करने पर कर्नाटक पब्लिक स्कूल के 58 स्टूडेंट को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं 17 फरवरी को तुमकुर में गर्ल्स एम्प्रेस गवर्नमेंट पीयू कॉलेज के बाहर प्रदर्शन करने पर पुलिस ने 10 छात्राओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

शिरालाकोप्पा तालुक के शिवमोग्गा जिले में हिजाब पर प्रतिबंध के खिलाफ शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करने के बाद एक स्कूल के 58 छात्राओं को निलंबित कर दिया गया है। छात्राओं ने विरोध किया था और मांग की थी कि कक्षा के अंदर हिजाब की अनुमति दी जाए। छात्रों ने कहा, "हिजाब हमारा अधिकार है, हम मर जाएंगे लेकिन हिजाब नहीं छोड़ेंगे।"

जब तक निलंबन वापस नहीं लिया जाता, छात्राओं को स्कूल परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। इस बीच, अन्य प्रदर्शनकारियों पर भी सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है। पिछले तीन दिनों से पुलिस व तहसीलदार छात्रों को नियमों की जानकारी दे रहे हैं।

गर्ल्स एम्प्रेस गवर्नमेंट पीयू कॉलेज की 10 छात्राओं पर FIR

वहीं 17 फरवरी को तुमकुर में गर्ल्स एम्प्रेस गवर्नमेंट पीयू कॉलेज के बाहर हिजाब प्रबंध नियम के खिलाफ विरोध करने पर पुलिस ने 10 लड़कियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 144 के तहत जारी निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के आरोप में IPC की धारा 143, 145, 188 और 149 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन