गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को उनके ही एक प्रत्याशी ने ठेंगा दिखा दिया। ये प्रत्याशी हैं गाजियाबाद से अमरपाल शर्मा। अमरपाल सोमवार को प्रचार कर रहे थे। एक जगह कुछ लोगों को उन्होंने जुटाया और उन्हें संबोधित करने लगे। अपने संबोधन में अमरपाल ने जो कहा, वो अखिलेश यादव के लिए किसी झटके से कम नहीं होगा। अमरपाल शर्मा ने यहां सपा के बारे में ऐसी बात कही, जैसा किसी पार्टी के उम्मीदवार की जुबान से आपने नहीं सुना होगा। अमरपाल ने सपा के बारे में क्या कहा, ये आपको आज हम बताते हैं।
अमरपाल शर्मा ने माइक हाथ में पकड़ा और कहा कि भाड़ में जाए पार्टी (सपा)। आपका पार्टी से लेना-देना नहीं है। मेरा पार्टी से लेना है। आप व्यक्तित्व को वोट करो, दल को वोट मत करो। अमरपाल यहीं नहीं रुके। उन्होंने बीजेपी का नाम लिए बगैर उसे भी समर्थन देने की बात कह दी। सपा प्रत्याशी ने कहा कि आप सभी दल (बीजेपी) को जब देश की बात हो तो वोट दो। मैं भी उस वक्त आपके साथ खड़ा मिलूंगा। अमरपाल की ये वाणी सुनकर वहां मौजूद लोग समझ नहीं पा रहे थे कि वो कहें तो क्या कहें। ये पहला मौका है, जब सपा के किसी नेता ने अपनी ही पार्टी को भाड़ में जाने की बात कही है। आप भी सुनिए कि अमरपाल ने क्या कहा।
ग़ाज़ियाबाद -सपा प्रत्याशी ने दल को वोट न करने की अपील की, अमरपाल शर्मा ने कहा- भाड़ में जाए पार्टी आपका पार्टी से लेना नही है मेरा पार्टी से लेना है। आप व्यक्तित्व को वोट करो, दल को वोट मत करो, हां दल(बीजेपी )को वोट करो जब देश की बात हो मैं आपके साथ खड़ा हूँ।
बता दें कि अखिलेश यादव ने जहां बीजेपी में तोड़फोड़ मचाई, वहीं, तमाम नेता टिकट कटने की वजह से सपा का कैंप छोड़ भी गए। कांग्रेस से टूटकर इमरान मसूद सपा में आए, लेकिन उन्हें भी अखिलेश ने टिकट नहीं दिया। वहीं, भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ने अखिलेश से गठबंधन करना चाहा, लेकिन उन्हें मनचाही सीट नहीं मिली। चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि अखिलेश ने दलितों का अपमान तक किया। अब अमरपाल शर्मा के सपा भाड़ में जाए कहने पर अखिलेश यादव क्या कदम उठाते हैं, इस पर सबकी नजर है।
No comments:
Post a Comment