गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा North Delhi, स्नैचर और पुलिस के बीच हुई गोलीबारी
स्नैचिंग के आरोपी को पुलिस उत्तरी दिल्ली में मोबाइल की बरामदगी और उसके साथी की तलाश के लिए लेकर आई थी
Delhi Crime: पुलिस कस्टडी में ही एक कुख्यात स्नैचर ने सिपाही की पिस्टल को छीन फायर कर दिया. इस दौरान सिपाही के हाथ में गोली लगी. फरार हो रहे स्नैचर को पुलिस ने रोकना चाहा लेकिन उसने फिर फायर कर दिया, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी पर फायर किया और गोली उसके बांए पैर में लगी. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
नई दिल्ली. उत्तर दिल्ली में पुलिस कस्टडी में रहते हुए ही एक कुख्यात स्नैचर ने सिपाही की पिस्टल को छीन कर फायर कर दिया. इस दौरान एक पुलिसकर्मी को गोली लगी. वारदात के बाद आरोपी फरार होने की कोशिश करने लगा लेकिन पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायर किया. जिसके बाद उसके पैर में गोली लगी. पुलिस ने उसे काबू में कर गिरफ्तार कर लिया और सिपाही व आरोपी को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर दोनों का ही इलाज किया जा रहा है.
आरोपी का नाम फैजल बताया गया है और वो पहले से ही स्नैचिंग और लूट की कई वारदातों में शामिल है. मोबाइल छीनने की एक वारदात में गिरफ्तार किए गए फैजल को पुलिस उत्तरी दिल्ली के सेक्टर ए 5 में मोबाइल फान की तलाश के लिए लेकर गई थी.
अचानक छीनी पिस्टल और किया फायर
पुलिस फैजल को लेकर उसके एक साथी की तलाश और लूटे गए मोबाइल की बारामदगी के लिए सेक्टर ए 5 पहुंची थी. यहां पर फैजल ने मौका देखकर अचानक सिपाटी विक्रम की पिस्टल छीन ली और उस पर फायर कर के भाग निकला. सिपाही के हाथ में गोली लगी. फैजल को पुलिस ने इस दौरान रुकने और सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन उसने पलट कर गोली चला दी. जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायर किया. गोली फैजल के बांए पैर में लगी जिसके बाद वो वहीं पर गिर गया. पुलिस ने उसे काबू कर पिस्टल छीनी. इसके बाद सिपाही और आरोपी दोनों को ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
मोटरसाइकिल चलाने में है माहिर
पुलिस के अनुसार फैजल कई वारदातों में शामिल रहा है. खासकर चेन और मोबाइल स्नैचिंग को लेकर वो कुख्यात है. पुलिस के अनुसार फैजल के पास स्पोर्ट्स बाइक है और वो उसे चलाने में माहिर है. वारदात को अंजाम देने के बाद वो इसी के चलते तेजी से फरार हो जाया करता है. तेज रफ्तार से ट्रैफिक में बाइक चलाने के चलते वो लोगों व पुलिस की पकड़ में नहीं आता है. हालांकि कुछ दिनों पहले एक मोबाइल स्नैचिंग की वारदात में उसे गिरफ्तार कर लिया गया था.
No comments:
Post a Comment