दिल्ली में कोरोना संक्रमण के दो हजार 24 नए मरीजों का पता चला है। इन्हें मिलाकर राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या एक लाख 73 हजार से अधिक हो गई है। दिल्ली सरकार के अनुसार, कोरोना वायरस से अब तक एक लाख 54 हजार एक सौ 71 व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर चार हजार चार सौ 26 हो गई।
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने राष्ट्रीय राजधानी में साप्ताहिक बाजारों का कामकाज परीक्षण आधार पर छह सितम्बर तक बढ़ा दिया है। पिछले सप्ताह प्राधिकरण ने परीक्षण आधार पर प्रत्येक नगर निगम क्षेत्र में प्रतिदिन एक साप्ताहिक बाजार खोलने की अनुमति दी थी। प्रशासन को इन बाजारों में सुरक्षित दूरी बनाये रखने और चेहरे पर मास्क लगाने जैसे कोविड संक्रमण के रोकथाम उपाय कड़ाई से लागू करने का निर्देश दिया गया है।
दिल्ली में अगले महीने की 7 सितम्बर से शुरु हो रही मेट्रो ट्रेन में केवल स्मार्ट कार्ड धारक ही यात्रा कर सकेंगे। मेट्रो स्टेशनो पर स्मार्ट कार्ड खरीदने की व्यवस्था रहेगी। स्मार्ट कार्ड्स के रिचार्ज के लिए डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल किया जायेगा। ट्रेन में यात्रियों के बीच एक मीटर की दूरी बनी रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जायेगा।
No comments:
Post a Comment