समस्तीपुर, 16 अगस्त: कल यानि 15 अगस्त को धूमधाम से 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया, कोरोना काल के चलते कोविड की सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए जगह-जगह आजादी के जश्न में कार्यक्रम हुए है, स्वतंत्रता दिवस पर बिहार से एक ऐसी तस्वीर आई है जो शर्मशार करने वाली है, जी हाँ! फोटो खिंचवाने के चक्कर में कुछ पुलिसकर्मीं तिरंगे का भी सम्मान भूल गए और उसी तरफ पर चढ़कर तस्वीर खिंचवाए।
सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने के बाद पुलिसवालों की जमकर फजीहत हो रही है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली ये तस्वीर बिहार में समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाने की है। तस्वीर में साफ़-साफ़ देखा जा सकता है कि कुछ पुलिसवाले तिरंगे पर चढ़कर फोटो खिंचवा रहे हैं। उन्हें भारत की आन-बान-शान तिंरगे के सम्मान का जरा भी ख्याल नहीं है।
पुलिस वालों ने फ़ोटो खिंचवाने के चक्कर मे भारत माता का अपमान किया।पहली तस्वीर में जो बैठा हुआ पुलिस वाला है उसका नाम #शहनवाजआलम है और दुसरी तरफ थाना अधीक्षक #बिक्रमआचार्य है।
ये तस्वीर कल के #स्वंतंत्रतादिवस की मेरे जिला समस्तीपुर के मुफस्सिल थाने की है। इन पर कार्रवाई होनी चाइए pic.twitter.com/wtgXgrCrQR
— Nishant Azad/निशांत आज़ाद🇮🇳 (@azad_nishant) August 16, 2020
तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि जो पुलिसवाला तिरंगे पर बैठकर फोटो खिंचवा रहा है उसका नाम शहनवाज आलम है, दावा यह भी किया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों ने ये गंदी हरकत थाना अधीक्षक बिक्रम आचार्य की उपस्थिति में की, तस्वीर में बिक्रम आचार्य के होने का दावा किया जा रहा है लेकिन वो तिरंगे पर नहीं खड़े हैं।
ऊपर दी गई तस्वीर में आप साफ़-साफ़ देख सकते हैं कि कैसे एक पुलिसवाला तिरंगे पर चढ़कर, शान से फोटो खिंचवा रहा है, उसे ज़रा भी ख्याल नहीं है कि जिस तिरंगे के लिए लोगों ने कुर्बानी दी उसी तिरंगे तो वो पैरों तले रौंद रहा है। तिरंगे पर पैर रखकर फोटो खिंचवा के इन पुलिसकर्मियों ने न सिर्फ तिरंगे का अपमान बल्कि भारत माँ का अपमान किया है।
तिरंगा हर भारतीय के लिए गर्व और सम्मान का प्रतीक है। हर राष्ट्रीय पर्व पर फहराता तिरंगा हमें हमारे देश की संप्रभुता की अनुभूति कराता है। लेकिन ये पुलिसकर्मीं तो सब भूल गए।