Friday, August 21, 2020

'अब जिंदगी में आराम करने का वक्त', 2 साल में 3 तबादले पर बोले गवर्नर सत्यपाल मलिक

Satyapal Malik, Meghalaya Governor

दो साल में बिहार से जम्मू-कश्मीर और गोवा के गवर्नर बनाए गए सत्यपाल मलिक अब चौथे राज्य मेघालय के गवर्नर बन चुके हैं। मलिक ने यहां तथागत रॉय की जगह ली है। मेघालय जाने के रास्ते में मलिक ने कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी में कई घटनाएं और गतिविधियां देखी हैं और उनके गवाह रहे हैं। उन्होंने कहा, "अब आराम करने का वक्त आ गया है।"

जब इंडियन एक्सप्रेस ने उनसे पूछा कि आपका इतनी जल्दी-जल्दी तबादला क्यों हो रहा? क्या आपको हाइपर ऐक्टिव होने और अधिक बयान देने की सजा मिल रही है तो उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मैंने जम्मू-कश्मीर में पर्याप्त कार्रवाई की है। हो सकता है कि वहां किए गए कार्य मेरे जीवनभर के लिए पर्याप्त हो। इसलिए अब मेरे लिए आराम करने का समय है। हर बार कार्रवाई करनी अच्छी बात नहीं है। तो मुझे इस बार मेघालय जैसे खूबसूरत जगह जाने दो। "

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन