Tuesday, August 18, 2020

प्रवर्तन निदेशालय ने चीनी नागरिक के खिलाफ अवैध हवाला रैकेट चलाने के लिए मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया



प्रवर्तन निदेशालय ने फर्जी कंपनियों के जरिये एक हजार करोड रूपये के हवाला गिरोह के चीनी सरगना चार्ली पेंग उर्फ लुओ सेंग के खिलाफ धनशोधन का मामला दर्ज किया है। जांच एजेंसी ने 42 साल के पेंग के विरूद्ध मनीलॉड्रिंग रोकने संबंधी कानून की धाराएं लगाई हैं। पेंग और उसके कुछ भारतीय सहयोगियों के खिलाफ पिछले सप्‍ताह आयकर विभाग ने छापे मारे थे। आयकर अधिकारियों ने पेंग के गुडगांव स्थित निवास सहित करीब दो दर्जन परिसरों की तलाशी ली।

प्रवर्तन निदेशालय ने आयकर विभाग के सबूतों का संज्ञान लेकर उसके खिलाफ मनीलॉड्रिंग का आपराधिक मामला दर्ज किया है। सूत्रों ने बताया है कि पेंग के पास कथित रूप से जाली भारतीय पासपोर्ट है। आयकर अधिकारियों के अनुसार उसने एक फर्जी वेब कंपनी बनाई जिसके जरिये वह पिछले दो-तीन साल से चीन से हवाला के पैसे का लेन-देन करता था। दिखावे के लिए वह चिकित्‍सा, इलेक्‍ट्रोनिक और कुछ अन्‍य वस्‍तुओं के आयात-निर्यात का काम करता था तथा विदेशी मुद्रा की अदला-बदली का काम भी करता था।

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन