Monday, August 17, 2020

कश्मीर में टनों के हिसाब से हथियार बरामद, 2000 टन के करीब गोला-बारूद आतंकियों के पास होने का अनुमान


बकौल सरकारी रिकार्ड के 50 हजार एके क्रम की राइफलें 19561 मैगजीनों के साथ आतंकवादियों से इन 32 सालों में बरामद हुई हैं।

Weapons recovered according to tons from terrorists in Kashmir | कश्मीर में टनों के हिसाब से हथियार बरामद, 2000 टन के करीब गोला-बारूद आतंकियों के पास होने का अनुमान
कश्मीर में बरामद हथियार

अब तो स्थिति यह है कि इनकी गिनती संख्या में नहीं बल्कि टनों के हिसाब से की जाने लगी है।अब तो सेना के लिए परेशानी यह हो गई है कि वह इन हथियारों को कहां पर रखे क्योंकि अधिकतर बम, राकेट तथा हथगोले जीवित अवस्था में हैं।वैसे आतंकवादियों के पास 2000 टन के करीब हथियार तथा गोला बारूद अभी भी सुरक्षित भंडारों में है।

जम्मू: बाप रे! अगर कोई आतंकवाद के दौरान बरामद किए जाने वाले हथियारों और गोला-बारूद के आधिकारिक आंकड़ों के प्रति सुने तो यह शब्द अवश्य उसके मुहं से निकलेंगें। हथियार भी कितने कि सेना की एक कोर तैयार करने के उपरांत भी हथियार बच जाएं। और अगर टनों के हिसाब से जाएं तो आतंकवादी अभी तक 3000 टन के करीब गोला-बारूद कश्मीर में इस्तेमाल कर चुके हैं और इतना ही अभी उनके भंडारों में है।

बरामद होेने वाले हथियारों की संख्या बीस या सौ के हिसाब से नहीं है। लाखों के हिसाब से है। तभी तो बरामद होने वाले सामान में जहां एके क्रम की रायफलों के 30 लाख राउंड हैं तो पिस्तौलों के राउंडों की संख्या 18 लाख है। जबकि यूनिवर्सल मशीनगनों की गोलियों की संख्या 21 लाख है।

हालांकि बरामद बंदूकों की संख्या हजारों में अवश्य है। बकौल सरकारी रिकार्ड के 50 हजार एके क्रम की राइफलें आतंकवादियों से इन 32 सालों में बरामद हुई हैं 19561 मैगजीनों के साथ। इसी अवधि में 18000 पिस्तौलें, 5185 यूनिवर्सल मशीनगनें, 1175 एलएमजी और 2123 स्निपर राइफलें बरामद की गई हैं हजारों मैगजीनों के साथ।

यह तो सिर्फ बंदूकों का हिसाब था। बरामद गोला-बारूद, राकेटों आदि के आंकड़ें भी कम चौंकाने वाले नहीं हैं। अब तो स्थिति यह है कि इनकी गिनती संख्या में नहीं बल्कि टनों के हिसाब से की जाने लगी है। इसी पर बस नहीं है। अब तो सेना के लिए परेशानी यह हो गई है कि वह इन हथियारों को कहां पर रखे क्योंकि अधिकतर बम, राकेट तथा हथगोले जीवित अवस्था में हैं जो किसी भी समय जानलेवा साबित हो सकते हैं। वैसे ये सब अप्रत्यक्ष युद्ध को जीतने की इच्छा से पाकिस्तान द्वारा इस ओर धकेला गया था।

और सबसे रोचक बात इस अप्रत्यक्ष युद्ध की यह है कि 1989 से आरंभ हुए इस अप्रत्यक्ष युद्ध को मनोवैज्ञानिक रूप से भी जीतने का प्रयास भी किया गया और उस मकसद के लिए कई टन छपी हुई सामग्री भी इस ओर धकेली गई जिन्हें सुरक्षाबल बरामद करने में सफल हुए हैं।

ऐसा भी नहीं है कि अब हथियार तथा गोला-बारूद लाने के प्रयास रूक गए हों बल्कि आतंकवादियों को जो हथियारों आदि की भारी कमी आ रही है उससे निपटने के लिए पाकिस्तान द्वारा तस्करी के अपने प्रयास और तेज किए गए हैं। वैसे आतंकवादियों के पास 2000 टन के करीब हथियार तथा गोला बारूद अभी भी सुरक्षित भंडारों में है परंतु अधिक सतर्कता तथा चौकसी के कारण वे उन्हें वहां से निकाल पाने को अपने आप को अक्षम पा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन