Sunday, August 23, 2020

बिहार विधानसभा चुनाव मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्‍व लड़ा जाएगा: भाजपा अध्‍यक्ष JP नड्डा



भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार में इस साल अक्‍तूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव मुख्‍यमंत्री नीतिश कुमार के नेतृत्‍व में लडेगी।

JP नड्डा ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बिहार कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए कहा कि राज्‍य में भाजपा, जनता दल यूनाइटेड और एलजेपी का गठबंधन बरकरार है और तीनों दल मिलकर चुनाव लडेंगे।

भाजपा अध्‍यक्ष ने कहा कि विपक्ष के पास न तो विचारधारा है और न ही लोगों की सेवा करने की इच्‍छा है। उन्‍होंने विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि उनमें कोई दम नहीं बचा है।

JP नड्डा ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री के आत्‍मनिर्भर भारत अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी मखाना उद्योग, मधुबनी पेंटिंग और भागलपुर के रेशम उद्योग को आगे ले जाना चाहती है।

JP नड्डा ने बिहार में कोविड से स्‍वस्‍थ होने की दर में वृद्धि होने की सराहना की। यह अब 73 दशमलव चार आठ प्रतिशत हो गई है।

बिहार में भी आज हमारी रिकवरी रेट सेवंटी थ्री प्‍वाइंट फॉर ऐट पर्सेंट है और हमारे पॉजिटिव जो केस के दर हैं वो टू प्‍वाइंट ऐट नाइन पर्सेंट आ गया है, इसको भी हमको समझना चाहिए। मुझे खुशी है लगभग दस करोड़ डोर-टू-डोर स्‍क्रीनिंग की गई है, इसको भी हमको समझना चाहिए और जो 35 हजार टेस्‍ट हो रहे थे, वो अब एक लाख टेस्‍ट हो रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन