Wednesday, August 26, 2020

उत्‍तर प्रदेश सरकार ने सांस्‍कृतिक और धार्मिक आयोजनों पर 30 सितम्‍बर तक प्रतिबंध लगाया



उत्‍तर प्रदेश सरकार ने राज्‍य में सभी तरह के सांस्‍कृतिक और धार्मिक आयोजनों पर 30 सितम्‍बर तक रोक लगा दी है। राज्‍य के अतिरिक्‍त मुख्‍य गृह सचिव अवनीश कुमार अवस्‍थी ने इस संबंध में एक आदेश जारी कर किसी भी तरह के जुलूस और झांकियां निकालने पर रोक लगा दी है। आकाशवाणी से बातचीत में अवनीश कुमार अवस्‍थी ने कहा कि इस आदेश का हर हाल में पालन होना चाहिए। एक स्‍थान पर पांच से ज्‍यादा लोगों के एकत्र होने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। आदेश के अनुसार ये सारे प्रतिबंध इस आशंका को देखते हुए लगाये गये हैं कि असामाजिक तत्‍व कानून व्‍यवस्‍था तथा साम्‍प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का काम कर सकते हैं।

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा है कि उनकी सरकार कोरोना महामारी से लोगों को बचाने का हर संभव प्रयास कर रही है। राज्‍य में कोरोना संक्रमण में बढोतरी को देखते हुए मुख्‍यमंत्री ने कल शाम सभी जिलाधिकारियों को घर-घर जाकर निगरानी करने, संक्रमितों के संपर्क का पता लगाने, और जांच बढ़ाने का निर्देश दिया।

राज्‍य के छोटे शहरों तक भी कोरोना संक्रमण का फैलाव हो रहा है। कानपुर और लखनऊ जैसे अधिक संक्रमित शहरों के अलावा छोटे शहरों में भी 24 घंटे में एक सौ से अधिक लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो रही है। पूरे राज्‍य में कल पांच हजार एक सौ 24 लोग संक्रमित पाये गये।

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन