श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में तिलमिलाए आतंकियों अब सुरक्षाबलों और पुलिसकर्मियों को निशाना बना रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को केंद्र शासित प्रदेश के बारामूला जिले में आतंकी हमला हो गया। जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) समेत सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए।
बारामुला में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला:
पाकिस्तान की साजिशों और आतंकियों की नापाक गतिविधियां जम्मू कश्मीर में जारी हैं। सुरक्षाबलों पर लगातार हमले कर रहे आतंकियों ने सोमवार को भी सीआरपीएफ की एक टीम को निशाना बनाया। बारामुला जिले के क्रेइरी इलाके में आतंकियों ने सीआरपीएफ नाका पार्टी पर हमला कर दिया। इस आतंकी हमले में एक स्पेशल पुलिस अफसर की मौत हो गयी। वहीं सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए हैं।
स्पेशल पुलिस अफसर और दो सीआरपीएफ के जवान शहीद
भारतीय जवान कुछ समझ पाते तब तक आतंकी अपने मंसूबों को अंजाम देकर भागने में कामयाब हो गए। हालाँकि सेना ने पूरा इलाका घेर लिया और सर्च ऑपरेशन चलाया है। बता दें कि आतंकियों ने राज्य पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी।
तिलमिलाए आतंकी सुरक्षाबलों को बना रहे निशाना
शहीद सीआरपीएफ के जवान 119 बटालियन का हिस्सा थे। फिलहाल आतंकियों की तलाश की जा रही है। गौरतबल है कि इसके पहले शुक्रवार को भी आतंकियों ने श्रीनगर के बाहरी इलाके में नौगाम बाईपास पर पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया था। इस हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।