Saturday, August 22, 2020

कोविड-19 से स्‍वस्‍थ होने की दर 74.30 प्रतिशत हुई, एक दिन में रिकॉर्ड 10 लाख से अधिक कोरोना की जांच की गई



भारत ने एक ही दिन में दस लाख कोविड नमूनों की जांच का रिकॉर्ड बनाया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में दस लाख 23 हजार से अधिक नमूनों की कोविड जांच की गई। 21 अगस्‍त तक तीन करोड 44 लाख 91 हजार 73 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

कोविड से स्‍वस्‍थ होने की दर 74.30 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान 63 हजार 631 कोविड मरीज स्‍वस्‍थ हुए। अब तक कुल 22 लाख 22 हजार से अधिक रोगी ठीक हो चुके हैं। कोरोना से मृत्‍यु दर घटकर एक दशमलव आठ-सात प्रतिशत रह गई है।


स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जांच के ज़रिये संक्रमित व्‍यक्ति की शीघ्र पहचान, घर में पृथकवास के जरिए त्‍वरित और कारगर उपचार तथा उत्‍कृष्‍ट चिकित्सा देखभाल की बदौलत पिछले 21 दिनों में कोविड से ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या में लगभग शत-प्रतिशत वृद्धि हुई है।

देश में अब छह लाख 97 हजार से अधिक कोविड मरीजों का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में 945 लोगों की मृत्‍यु के साथ कोरोना से मृतकों की संख्‍या 55 हजार 794 हो गई है।

एक दिन में 69 हजार 874 लोगों में संक्रमण के बाद कोरोना मरीजों की कुल संख्‍या 29 लाख 75 हजार सात सौ एक हो गई है। इनमें से 6 लाख 97 हजार 330 मरीजों का इलाज चल रहा है।

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन