Friday, August 21, 2020

दावा- एक हजार साल से भी ज्यादा समय तक खड़ा रहेगा राम मंदिर, पत्थर और तांबे के रॉड से हो रहा अद्भुत निर्माण

Ram Mandir,Ram Mandir age,Ram Mandir deatils,Ayodhya

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बुधवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए केवल पत्थरों का इस्तेमाल किया जाएगा और यह मंदिर 1,000 वर्षों से अधिक समय तक बिना किसी नुकसान के खड़ा रहेगा। मंदिर का शिलान्यास 5 अगस्‍त को किया गया था। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट का कहना है कि इसका निर्माण कार्य अगले 36 से 40 महीने में पूरा हो सकता है।

चंपत राय विश्व हिंदू परिषद के एक वरिष्ठ अधिकारी भी हैं। राय ने कहा कि आईआईटी चेन्नई और केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (CBRI) के सबसे बुद्धिमान लोग मंदिर के निर्माण कार्य में शामिल है। मंदिर स्थल से मिले अवशेषों के श्रद्धालु दर्शन कर सके, ऐसी व्यवस्था की जा रही है। राय के मुताबिक, अयोध्‍या में राम मंदिर निर्माण की जिम्‍मेदारी लार्सन एंड ट्रूबो कंपनी को सौंपी गई है और कंपनी इसके लिए आईआईटी मद्रास के साथ मिलकर काम कर रही है।

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन