Tuesday, August 18, 2020

प्रेमी पंहुचा शादीशुदा प्रेमिका से मिलने, ससुराल वालो ने दी दर्दनाक मौत

फतेहपुर। जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के  बघेला गांव में सोमवार की मध्यरात्रि को शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को गले में फांसी का फंदा डालकर मौत के घाट उतार दिया। प्रेमी की मां ने प्रेमिका व उसके ससुर सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने सभी नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के ही सलेमपुर गांव निवासी मोनू 23 वर्ष पुत्र भूरा सोमवार की रात्रि  10 बजे बघेला गांव में व्याही प्रेमिका लक्ष्मी देवी से मिलने गया था। प्रेमिका का पति किसी काम से दिल्ली गया है। घर के अंदर अकेले प्रेमिका थी। उसके साथ  खाना खाया। इसके बाद अंदर से दरवाजा बंद कर लिया।

एसएचओ ने बताया कि घर में प्रेमी-प्रेमिका अकेले थे। इसकी जानकारी  प्रेमिका के ससुर चन्द्रपाल को हो गई। उसने अपने भाइयों सूरजपाल वह ननकाई को बुलाया और दरवाजा खुलवाने लगे। काफी देर बाद दरवाजा खुला तो प्रेमिका छत पर भाग गई। प्रेमी को कमरे में ही पकड़ लिया और उसके गले में रस्सी का फंदा डालकर कस दिया। इसके बाद उसे टांग दिया।

उन्होंने बताया कि प्रेमिका ने रात 11.45 बजे फोन करके जो जानकारी दी थी। घटना उसके ठीक विपरीत मिली। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि मोनू की मां छेद्दी की तहरीर पर उपरोक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन