पश्चिम अफ्रीकी देश माली में विद्रोहियों ने तख्तापलट की कोशिश करते हुए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मंत्री बाउबो सिसे (Soumeylou Boubèye Maïga) को हिरासत में ले लिया है. इसके अलावा, विद्रोहियों ने सेना के वरिष्ठ अधिकारियों को भी बंधक बना लिया है.
पश्चिम अफ्रीकी देश माली में तख्तापलट
पश्चिम अफ्रीकी देश माली (Maali) में विद्रोहियों ने तख्तापलट की कोशिश करते हुए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मंत्री बाउबो सिसे (Soumeylou Boubèye Maïga) को हिरासत में ले लिया है. इसके अलावा, विद्रोहियों ने सेना के वरिष्ठ अधिकारियों को भी बंधक बना लिया है. इस बीच, खबर है कि राष्ट्रपति ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले माली में विद्रोही सैनिकों ने मंगलवार को राष्ट्रपति के निजी आवास को घेर लिया था और हवा में गोलियां चलाईं थीं.
राष्ट्रपति इब्राहिम बाउबकर कीता (Ibrahim Boubacar Keïta) के पद से हटने की मांग को लेकर पिछले कई महीनों से प्रदर्शन चल रहे हैं. माली की जनता बढ़ते भ्रष्टाचार को लेकर भी सरकार से नाराज चल रही है. हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि विद्रोही सैनिकों का नेतृत्व कौन कर रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, राजधानी बमाको के पास स्थिति काटी शहर में गोलियां चलने की आवाजें भी सुनाई दी हैं. बमाको छावनी में तब्दीक हो चुका है, यहां भारी संख्या में सैनिक दिखाई दे रहे हैं. जिससे इस आशंका को बल मिलता है कि राजधानी पर विद्रोही सैनिकों ने कब्जा कर लिया है.
तख्तापलट की कोशिश मंगलवार सुबह राजधानी बमाको के पास एक सैन्य शिविर में फायरिंग से शुरू हुई. युवाओं ने सरकारी इमारतों में आग लगा दी. इसके बाद सरकार से नाराज सैनिकों ने सीनियर कमांडरों को भी बंधक बना लिया. जानकारी के अनुसार, विद्रोही सैनिकों ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को बामाको में कीटा के निवास से हिरासत में लिया गया है. वहीं, बड़ी संख्या में लोग राष्ट्रपति इब्राहिम बाउबकर कीता के विरोध में बमाको की सड़कों पर इकठ्ठा हो रहे हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विदेशी दूतावासों ने अपने लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी है।