Monday, August 31, 2020

चीनी सैनिकों की आपत्तिजनक हरकत के बाद भारत और चीन के बीच लद्दाख के चुशुल में ब्रिगेड कमांडर-स्तर की वार्ता जारी



चीनी सैनिकों की भडकाऊ हरकत के बाद भारत और चीन के बीच लद्दाख के चुशुल में ब्रिगेड कमांडर-स्तर की वार्ता जारी है। थलसेना ने आज कहा कि चीन के सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख में जारी गतिरोध के दौरान सैन्य और राजनयिक बातचीत के बाद हुई पिछली आम सहमति का उल्लंघन किया। चीनी सैनिकों ने 29 और तीस अगस्‍त की रात्रि में यथास्थिति को बदलने के आपत्तिजनक प्रयास किए थे। हालांकि, भारतीय सैनिकों ने पैंगोंग त्सो झील के दक्षिणी किनारे पर हुई इस कार्रवाई को रोकने का समुचित प्रयास किया। सेना ने सीमा पर स्थिति को बदलने के चीन के इरादों को विफल करने के लिए अपनी स्थिति को मजबूत किया है। सेना ने कहा है कि जहां एक ओर वह बातचीत के माध्यम से शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है, वहीं अपनी क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए भी वह समान रूप से दृढ़ संकल्‍प है।

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन