Monday, June 22, 2020

मछुआरों ने जाल फेंका निकली 230 करोड़ रु की ड्रग्स, चीन के थे पैकेट्स

तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले के मामल्लपुरम इलाके में मछुआरे मछली पकड़ने गए लेकिन जब जाल बाहर निकाला तो 78 किलोग्राम क्रिस्टल मेथ मिला। जिसकी कीमत करीब 230 करोड़ रुपए है। जिन हरे पैकेट्स में ये ड्रग्स मिले हैं, वो पैकेट्स चीन की चाय के हैं। इस ड्रग की वजह से शरीर के नर्वस सिस्टम पर बुरा असर पड़ता है। इस ड्रग के साथ कोई पकड़ा जाता है तो उसे 20 साल की कैद और 2 लाख जुर्माना हो सकता है।

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन