सीतापुर:उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक युवक को दूसरी शादी के लिए बारात ले जाने की तैयारी करना उस वक्त भारी पड़ा, जब बारात जाने से पहले ही पहली पत्नी ने थाने पहुंचकर अपनी आपबीती बताई और पुलिस के साथ पति के घर पहुंच गई। बारात जाने की तैयारी कर रहे परिजन पुलिस को देखकर भौंचक्के रह गए।
पुलिस दूल्हे को गिरफ्तार कर उसे और पहली पत्नी को थाने ले आई। परिवारवालों के आपसी समझौते के बाद पुलिस ने पड़ोस के सूर्य मंदिर में ही दोनों की शादी करवाई और वापस घर भेजा। उधर बारात के स्वागत की तैयारी कर रहे युवती के परिवार को जब यह सूचना मिली तो वे अवाक रह गए।
No comments:
Post a Comment