चंद्रपुर. एक महिला की मौत के बाद उसका पति जलती चिता पर ही कूद गया. जब उसे वहां से लोगों ने बचाया तो आखिर में उसने जाकर कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. मामला महाराष्ट्र (Maharashtra) के चंद्रपुर (ChandraPur) स्थित गोंड़पिपरी तहसील के भंगाराम तलोधी गांव का है.
बताया गया कि तीन महीने की गर्भवती 20 वर्षीय रुचिता ने कुएं में कूदकर जान दे दी. पत्नी और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे के गम को 25 वर्षीय किशोर बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसने भी खुद को मारने की कोशिश की. पहले तो उसने रुचिता की जलती चिता पर ही छलांग लगा दी. किसी तरह से गांव वालों ने उसे बचाया, लेकिन बाद वह पास के ही एक कुएं में कूद गया.
No comments:
Post a Comment