यदि किसी ने सुशांत की पार्थिव शरीर को देखा होगा तो क्या आपने यह नोटिस किया कि सुशांत के पैर एक दूसरे पर चढ़े हुए थे.
जो कि सीधा इशारा करते हैं कि किसी ने उनके दोनों पैरों को जोर से दबा कर रखा था ताकि हत्यारा अपने काम को आसानी से अंजाम दे सके।यही बात सुशांत के हाथों के साथ भी है, सुशांत के दोनों हाथ पूरी तरह से फैले हुए हैं। कौन से आदमी अपने हाथों को पूरी तरह फैला कर खुदकुशी करता है।
सुशांत के दाएं हाथ पर लाल रंग के गहरे निशान हैं जिसे सभी लोगों ने नोटिस नहीं किया। वे निशान दर्शाते हैं कि किसी ने उनके हाथों को जोर से पकड़ कर रखा था ताकि वे हिलडुल ना सके।बिना सुसाइड नोट के पुलिस यह कैसे कह सकती है कि यह पूर्ण तरह से आत्महत्या है।
और वह 5 डायरी जो कि पुलिस को घटनास्थल पर मिली उन्हें पुलिस क्यों नहीं सार्वजनिक करती।सुशांत की मौत से 1 दिन पहले उनके घर के सीसीटीवी कैमरों को खराब कर दिया गया तो भी पुलिस इतनी गहनता से जांच क्यों नहीं करती।
हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि वह घर एक ऐसा घर था जहां सेलिब्रिटी ठहरते थे तो वहां पूरी सुरक्षा मौजूद होनी चाहिए थी।सुशांत के रूम की डुप्लीकेट चाबी कहां गई। आखिर उसके पीछे की कहानी क्या है।
मीडिया में यह खबर काफी चर्चित हुई है कि सुशांत ने अपनी मौत से 3 दिन पहले अपने सारे कर्मचारियों को पैसे दिए थे लेकिन हम या नहीं भूल सकते कि हर आदमी अपने कर्मचारी को एक से 15 तारीख के बीच ही पैसे देता है तो फिर इसमें इतनी बड़ी बात क्या है।
यह कभी साबित नहीं करता सुशांत ने आत्महत्या की है एडवोकेट आयुषी शर्मा ने आगे और भी ऐसे तर्क दिए जिससे यह माना जा सकता है कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की गई है।
आयुषी ने आगे कहा कि यदि हम एक पल के लिए मान भी लें कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की तो क्या कोई मेरे इन तर्कों का जवाब दे सकता है?
जब कोई खुदकुशी करता है तो उसकी गर्दन की हड्डी टूट जाती है लेकिन सुशांत के केस में पोस्टमार्टम में कहा गया कि मौत की वजह अस्फिक्सिएशन बताई गई है।
वकील आयुषी ने अपनी दलील में कहा कि इसके पीछे महेश भट्ट का हाथ हो सकता है। और मर्डर के बाद हो सकता है कि महेश भट्ट ने डिप्रेशन, ड्रग्स,कैरियर का नाम देकर के सुशांत सिंह राजपूत को बदनाम करने की कोशिश की।
वे ऐसा पहले भी प्रवीण बाबी के साथ कर चुके हैं जहां पर भी खुद पुलिस के पास जाकर के उनके सामने तर्कहीन तर्क देकर खुद का बचाव किया था।
No comments:
Post a Comment