Tuesday, June 16, 2020

चीन विवाद को लेकर सिब्बल ने पीएम मोदी से पूछा, कहां गई छप्पन इंच की छाती?

भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि दो मुखी राजनीति, मोदी जी UPA पर आरोप लगाते थे कि हम चीन को लाल आंख क्यों नहीं दिखाते, जब वो LAC पार करता है। मोदी जी आप चीन को लद्दाख में लाल आंख दिखाने से क्यों झिझक रहे हैं? और जब नेपाल आपको लाल आंखें दिखा रहा है तो आप बातचीत करना चाहते हैं। छप्पन इंच की छाती कहां गई?

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन