Friday, June 19, 2020

UP ने कोरोना टेस्टिंग में बनाया रिकॉर्ड, 160 गुना बढ़ी जांच की क्षमता

UP ने कोरोना टेस्टिंग के मामले में रिकॉर्ड बनाया है। बीते 24 घंटे में प्रदेशभर में 16546 सैंपल की टेस्टिंग की गई। मार्च में UP में रोजाना 100 टेस्ट होते थे यानी टेस्टिंग में 160 गुने की बढ़ोतरी की गई। अब जून के अंत तक 25000 सैंपल टेस्टिंग का लक्ष्य रखा गया है। पूल टेस्टिंग करने वाला UP देश का पहला राज्य है। वहीं सभी जिलों को ट्रूनैट मशीनें भी दी गईं हैं। अब 34 लैबों में कोरोना टेस्ट हो रहा है।

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन