Monday, June 29, 2020

जाने क्यों केजीएमयू के डॉक्टरों के खिलाफ होगी जांच

उत्तर प्रदेश की राजधानी यानी लखनऊ के केजीएमयू कार्य परिषद की बैठक में यूनिवर्सिटी के कई डॉक्टरों के खिलाफ हुई शिकायतों को लेकर जांच शुरू करने का फैसला लिया गया। आपको बता दें कि जांच रिपोर्ट के आधार पर इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कमेटी गठित होगी।

इस दौरान कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक में निजी चैनल पर रेस्पिरेटरी मेडिसिन के विभागाध्यक्ष प्रो. सूर्यकांत के दिए बयान को लेकर शासन से प्राप्त शिकायत को जांच हेतु विवि की ओर से गठित समिति को अनुमोदित किया गया।

वहीं इसी तरह कम्युनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष से प्राप्त विवाद की शिकायत पर अनुशासनिक समिति के गठन, इसी विभाग के डॉ. एसपी पटेल की शिकायत पर प्रारंभिक जांच कराने, नेत्र विभाग की विभागाध्यक्ष से मिली शिकायत पर संबंधित विभाग के शिक्षकों के खिलाफ प्रारंभिक जांच कराने का फैसला लिया गया।

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन