Monday, March 7, 2022

फिलिस्तीन के दूतावास में मृत पाए गए भारतीय राजदूत मुकुल आर्य, एस जयशंकर बोले-"स्तब्ध हूं"


india s palestine representative mukul arya found dead on office premises

 फिलिस्तीन के रामल्ला स्थित दूतावास में  में भारत के प्रतिनिधि मुकुल आर्य मृत पाए जाने से हड़कंप मच गया।  विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उनके निधन  की जानकारी दी।   आर्य के निधन के कारणों के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। जयशंकर ने ट्वीट किया, ''रामल्ला में भारत के प्रतिनिधि मुकुल आर्य के निधन के बारे में जानकर स्तब्ध हूं।'' उन्होंने कहा, ''वह प्रतिभावान अधिकारी थे । उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति। ''

PunjabKesari

फिलिस्तीन के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आर्य के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए भारत ले जाने के संबंध में इंतजाम के वास्ते वह विदेश मंत्रालय से संपर्क में है। वर्ष 2008 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी आर्य काबुल और मॉस्को के भारतीय दूतावास में भी तैनात रहे थे। वह पेरिस में यूनेस्को के लिए भारत के स्थायी प्रतिनिधिमंडल में भी सेवाएं दे चुके थे।

PunjabKesari

आर्य ने नयी दिल्ली में विदेश मंत्रालय के मुख्यालय में भी कार्य किया था। फिलिस्तीन के शीर्ष नेतृत्व ने रविवार को आर्य के निधन पर शोक जताया फिलिस्तीन के विदेश मंत्री डॉ रियाद अल-मलिकी ने आर्य के निधन पर अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर के समक्ष शोक व्यक्त किया और शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना जताई है।

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन