Tuesday, March 8, 2022

झांसी में मुस्लिम धर्म गुरुओं का फरमान,अगर बजा डीजे तो नहीं कराएंगे निकाह

मुस्लिम धर्मगुरुओं ने लिया चौंकाने वाला फैसला

मुस्लिम

झांसी के मुस्लिम धर्मगुरुओं ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया है. प्रेम नगर के एक मैरिज हॉल में आयोजित कार्यक्रम में तमाम मुस्लिम धर्मगुरुओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिस शादी में डीजे या ढोल बजाया जायेगा उसमें कोई भी आलिम या इमाम निकाह नहीं पढ़ाएंगे.कार्यक्रम में आए हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए शहर काजी मुफ्ती साबिर अंसारी ने कहा कि इस्लाम में डांस,बारात चढ़ाना,गाना,डीजे व ढोल आदि बजाना सब शरीयत की रोशनी मेंहराम है और इस्लाम इसकी इजाजत नहीं देता.उन्होंने कहा कि जो इन रस्मों को करता है उसके दिल में न तो नबी हजरत मोहम्मद की मोहब्बत है और न ही इस्लाम की.

कमेटियां रखेंगी शादियों पर नजर
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही झांसी में एक काज़ी ने शादी में बज रहे डीजे के कारण निकाह पढ़ने से मना कर दिया था.अब धर्म गुरुओं की समिति ने फैसला लिया है कि कमेटियों का गठन किया जाएगा जो यह सुनिश्चित करेंगी कि शादी में डीजे ना बजे.एक धर्मगुरु ने कहा कि अगर मुस्लिम उलेमाओं के कहने पर भी यदि यह कार्य नहीं रूके तथा लोगों ने अपनी मनमानी करते हुए इस्लाम के खिलाफ कार्य किया तो उलेमा उसे खुद ही रोकने का कार्य करेंगे.इन शादियों में न तो वह खाना खाएंगे और न ही निकाह पढ़ायेंगे।

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन