मुजफ्फराबाद। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर POK की नीलम और झेलम घाटी इलाके में बीती रात से भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक की खबर चर्चा में है। यहां कई इलाकों में बिजली देर रात काट दी गई थी। साथ ही इंटरनेट भी बंद करने की खबरें हैं। हालांकि, पाकिस्तानी सेना की तरफ से इस बारे में चुप्पी साध ली गई है। बता दें कि बीते दिनों एक भारतीय मिसाइल भी गलती से पाकिस्तान के मियां चन्नू इलाके में गिरी थी। तब पाकिस्तान ने इस पर रोष जताया था। ताजा खबरों के मुताबिक बीती रात करीब 1 बजे मुजफ्फराबाद के आसपास के इलाकों में लड़ाकू विमानों की आवाजें सुनाई दीं। इसके अलावा विमानों के साउंड बैरियर क्रॉस करने से होने वाले सोनिक बूम से घरों की खिड़कियों पर लगे शीशे भी चटक गए।
पूरे मामले की जानकारी तमाम ट्विटर हैंडल्स पर साझा की गई हैं। इन हैंडल्स में पाकिस्तानी भी हैं। रात का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में एंटी एयरक्राफ्ट गन से दागे गए गोले भी उड़ते दिख रहे हैं। अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि वीडियो मुजफ्फराबाद में बीती रात हुई कथित भारतीय एयरस्ट्राइक से जुड़ा है। बता दें कि भारत पहले भी पाकिस्तान पर सर्जिकल और एयरस्ट्राइक कर चुका है। उरी में आतंकी हमले के बाद भारत के जवानों ने पीओके में घुसकर आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। वहीं, साल 2019 में पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत के बाद वायुसेना ने एयरस्ट्राइक कर पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया था। दोनों मामलों में सैकड़ों आतंकवादी मारे गए थे।
No comments:
Post a Comment