Saturday, July 25, 2020
यह पाकिस्तान का हल्क 1 दिन में खाता है इतना खाना ही भर जाए पूरे परिवार का पेट।
इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो पाकिस्तान का है उसका शरीर काफी मोटा ताजा है वह 1 दिन में इतना खाना खाता है कि कोई परिवार पूरे दिन बैठकर आराम से खाना खा सकता है।
इस शख्स का नाम है अरबाब खिजर हयात उर्फ खान बाबा अरबाब किसी हल्क से कम नहीं है क्योंकि इनका वजन इतना है कि एक पूरा का पूरा परिवार इनके वजन के सामने फेल है।
दरअसल, पाकिस्तान में रहने वाले 25 साल के अरबाब खिजर हयात किसी हल्क से कम नहीं हैं. क्योंकि इनकी लंबाई 6 फुट तीन इंच है और वजन 435 किलोग्राम. इसीलिए इन्हें पाकिस्तानी दारा सिंह भी माना जाता है. यही नहीं अरबाबर ये भी दावा करते हैं कि वो दुनिया में सबसे अधिक ताकतवर हैं. बता दें कि उनकी कद काठी के चलते ही उन्हें पाकिस्तानी में 'पाकिस्तानी हल्क' का खिताब मिल चुका है और उनका सपना WWE में जाने का है।
इतना वजन और इतनी टाइट होने के बाद भी इस शख्स को ना तो कोई बीमारी है और ना ही कोई शारिब एक प्रॉब्लम यह आसानी से चल से सकता है एक बार इसी शख्स ने ग्रेट खली का फाइट के लिए ललकारा था जिसके बाद खली ने हंसते-हंसते इसका चैलेंज स्वीकार कर लिया था लेकिन इसकी तरफ से कोई भी जवाब नहीं आया था।
इस पाकिस्तानी हल्क की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं जिसमें यह कई वीडियो में ट्रैक्टर को खींचते हुए नजर आता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
लखनऊ उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मचारियों में हाहाकार मचा हुआ है। यूपी की योगी सरकार सरकारी विभागों में कार्यरत 50 साल से अधिक उम्र वालों को जब...
-
यदि भारत में ब्राह्मण न होते तो हम पूरे देश को ईसाई बना देते - सेंट फ्रांसिस गजवा ए हिंद की राह में रोड़ा अटकाने वाले ब्राह्मण ह...
-
एनआईए ने अलकायदा से जुड़े आतंकी को किया गिरफ्तार लखनऊ में IED ब्लास्ट करने की साजिश आतंकी हमलों के लिए युवाओं की कर रहा था भर्ती लखनऊ: ...
No comments:
Post a Comment