नई दिल्ली: जानलेवा कोरोना वायरस (Corona Virus) ने पिछले 6 महीनों से पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है. इस महामारी की चपेट में आए भारत में भी मरीजों का आंकड़ा 13 लाख के करीब पहुंच गया है, जबकि मरीजों की संख्या 30 हजार के पार हो चुकी है. ऐसे में सभी की निगाहें कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) पर टिकी हैं कि कब कोरोना की वैक्सीन आए और इस घातक वायरस से छुटकारा मिले. इस बीच राहत की बात यह है कि कोरोना वायरस की सबसे सस्ती दवा बन चुकी है. एक कंपनी को अपनी इस दवा को बाजार में लाने की अनुमति भी मिल गई है.
भारतीय औषध महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने कोरोना की दवा को बाजार में लाने के लिए दवा कंपनी को अनुमति दी है. कोरोना की इस दवा को ब्रिन्टन फार्मास्यूटिकल्स कंपनी ने बनाया है, जिसका नाम फैवीटॉन (Faviton) है. हालांकि बाजार में इस दवा को फैवीपिरावीर (Favipiravir) के नाम से बेचा जा रहा है. कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि यह एंटीवायरल ड्रग है, जो इस महामारी से लड़ने में कोरोना मरीजों की मदद करेगी.
No comments:
Post a Comment