Tuesday, July 14, 2020

चीन के विरोध में जब पाकिस्तानियों ने गाया वंदे मातरम्, लगाए 'मुर्दाबाद' के नारे

when pakistanis sang vande mataram against china

नेशनल डेस्कः पाकिस्तानी भारत का राष्ट्रीय गीत गाए ऐसा होना काफी दुर्लभ है लेकिन  रविवार को ऐसा होते देखा गया। दरअसल लंदन में कुछ पाकिस्तानी भारतीयों के साथ चीनी दूतावास के बाहर एक विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। इस दौरान पाकिस्तानियों ने भारत का राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् भी गाया। पाकिस्तानी मानवाधिकार कार्यकर्ता आरिफ आजकिया भी शामिल हुए। उन्होंने भी भारतीयों के साथ मिलकर 'बॉयकॉट चीन' और 'चीन मुर्दाबाद' के नारे लगाए। इस दौरान आजकिया ने कहा कि जीवन में पहली बार मैंने वंदे मातरम गया है।

PunjabKesariपाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के मीरपुर से ताल्लुक रखने वाले अमजद अयूब मिर्जा भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। अयूब मिर्जा ने कहा कि मैं पीओके से हूं, पाकिस्तानी कब्जे में रहने वाला एक भारतीय हूं। मिर्जा ने कहा कि चीनी CPEC (चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा) के जरिए गिलगित-बाल्टिस्तान में कहर बरपा रहे हैं और पाकिस्तानी सरकार भी इसमें मिली हुई है। प्रदर्शन में शामिल कुछ लोग कराची के थे और ईरान के भी कई लोग इस प्रदर्शन में शामिल हुए। ये सभी चीन द्वारा उनके मामलों में दखल देने से परेशान हैं

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन