मुंबई . बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले, वह COVID19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद घर पर ही प्रथक वास में थीं.
अभिनेता अभिषेक बच्चन ने 12 जुलाई को कहा था कि रविवार को उनकी पत्नी एवं अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे दोनों घर पर ही स्व-पृथक रहेंगी.
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन (77) और उनके बेटे अभिषेक की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के एक दिन बाद उनके परिवार के दो और सदस्यों–पुत्रवधू ऐश्वर्या राय बच्चन (46) और पोती आराध्या (8) के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.
अब खबर है कि अमिताभ की बहू और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को उनकी बेटी आराध्या के साथ मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती किया गया है. दरअसल ऐश्वर्या और आराध्या के अंदर कोई कोरोना के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे थे. जिसके चलते दोनों मां बेटी को घर में ही होम क्वारंटीन किया गया था।
No comments:
Post a Comment