लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दुर्दांत अपराधी विकास दुबे के एनकाउंटर में मारे जाने के साथ ही योगी सरकार ने अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है। उत्तर प्रदेश में अब ऑपरेशन क्लीन शुरू किया गया है।
यूपी की योगी सरकार ने टॉप मोस्ट अपराधियों की एक लिस्ट बनाकर अधिकारियों को सौंप दी है और ताबड़तोड़ कार्रवाई करने का आदेश दिया है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम जेल में बंद मुख्तार अंसारी का है। मुख्तार अंसारी पंजाब के रोपड़ जेल में बंद है जिसके खिलाफ हत्या, अपहरण और उगाही के 40 से ज्यादा केस दर्ज हैं।
यूपी सरकार की अपराधियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर उमेश राय उर्फ गौरा राय का नाम है। उमेश राय का मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर है। यह अपराधी इस समय रामपुर की जेल में बंद है। इस लिस्ट में तीसरा नाम त्रिभुवन सिंह उर्फ पवन कुमार का है जो मिर्ज़ापुर जेल में बंद है।
उत्तर प्रदेश के अपराधियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर अतीक अहमद का नाम है। अहमद अभी गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। अतीक अहमद पर कुल 109 मुकदमा दर्ज है।
इस अपराधियों की लिस्ट में खान मुबारक का नाम 5वें नंबर पर है जो लखनऊ की जेल में बंद है। इससे पहले यह छोटा राजन गैंग में शामिल था। सरकार के ऑपरेशन क्लीन का ये पहला दौर है। इसके बाद बबलू श्रीवास्तव से लेकर सुभाष ठाकुर और बृजेश सिंह तक तमाम अपराधियों का नंबर आने वाला है।
No comments:
Post a Comment