दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2021 के 33वें मुकाबले में 42 रनों की पारी खेल कर ऑरेंज कैप की रेस में नंबर-1 का स्थान अपने नाम कर लिया है। केएल राहुल फिर दूसरे स्थान पर आ गए हैं। राहुल ने राजस्थान के खिलाफ 49 रन बनाए थे। आइए एक नजर डालते हैं
शिखर धवन (दिल्ली कैपिटल्स)
दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन IPL के मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में टॉप पर चल रहे हैं। शिखर धवन अब तक 9 मैचों में 52.75 की औसत और 131.87 के शानदार स्ट्रॉईक रेट से 422 रन बना चुके हैं। अगर बाकी के मैचों में भी धवन का बल्ला इसी तरह रन उगलता रहा तो ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाने से उन्हें कोई रोक नहीं पाएगा।
केएल राहुल (पंजाब किंग्स)
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल (49) भले ही अर्धशतक से चूक गए, लेकिन इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में वह दूरे स्थान पर हैं। राहुल ने इस पारी की मदद से आईपीएल 2021 में 380 रन पूरे कर लिए हैं।
मयंक अग्रवाल (पंजाब किंग्स)
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2021 के 32वें मुकाबले में 67 रन की धमाकेदार पारी खेलने के बाद पंजाब किंग्स के मयंक अग्रवाल ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अपनी इस पारी की मदद से फॉफ डुप्लेसिस, पृथ्वी शॉ और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है। मयंक के नाम इस सीजन में 327 रन हो गए हैं।
फाफ डु प्लेसिस (चेन्नई सुपर किंग्स)
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस IPL 2021 में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। डु प्लेसिस 7 मैचों 4 अर्धशतक की मदद से 320 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका औसत 64 का रहा है। चेन्नई को इस सीजन अभी तक शानदार शुरुआत देने में फाफ का अहम योगदान रहा है।
पृथ्वी शॉ (दिल्ली कैपिटल्स)
IPL 2021 के पहले हॉफ में दिल्ली कैपिटल्स के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का बल्ला भी रन उगलता नजर आया और यही वजह है कि ऑरेंज कैप के दावेदारों में वह पांचवें पायदान पर बने हुए हैं। शॉ अभी तक इस सीजन 35.44 के औसत से 319 रन जड़ चुके हैं और 3 बार पचास से ज्यादा का स्कोर बना चुके हैं।
No comments:
Post a Comment