Thursday, September 23, 2021

अयोध्या में भिक्षा मांगते थे बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय!


स्टेट डेस्क: बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्‍तेश्‍वर पांडेय अपने निराले अंदाज के लिए जाने जाते हैं। बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी। अब वे अध्यात्म की राह पर हैं।

उनका ज्यादातर वक्त अयोध्‍या, मथुरा और वृंदावन की गलियों, मठों और मंदिरों में गुजर रहा है। वे लगातार धार्मिक मंच, सत्संग और प्रवचन कार्यक्रमों में दिखते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने सारण जिले के सोनपुर में एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्‍सा लिया और श्रद्धालुओं को अध्यात्म की राह बताई।

गच रविवार को उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए अयोध्या के अलावा यूपी के गोंडा जिले से जुड़ीं पुरानी यादे साझा कीं। पांडेय ने बताया कि वे आजकल अयोध्या में प्रवास कर रहे हैं। इस दौरान उनकी 40 साल पुरानी यादें ताजा हो गईं तो वे गोंडा जिले के नवाबगंज चले गए।

पूर्व डीजीपी ने बताया कि यूपीएसएसी में चयन होने से पहले उन्‍हें अध्‍यात्‍म की राह सूझ गई थी और उन्‍होंने साधु बनने की सोच ली थी। तब वे पटना यूनिवर्सिटी से पढ़ाई किया करते थे। बीए फाइनल की परीक्षा देने के बाद एक दिन वे बिना किसी को बताए अयोध्या चले गए और आसपास के इलाकों में भिक्षा मांगकर अपना गुजारा करने लगे। तब उनकी उम्र 21-22 साल हुआ करती थी।

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन