Sunday, September 5, 2021

अयोध्या: संतों की चेतावनी से ओवैसी 'बैकफुट', पोस्टर में फैजाबाद की जगह कर लिया 'अयोध्या'


Ayodhya Owaisi poster

नई दिल्ली। ऑल इंडिया मुस्लिम इत्तेहाद-उल-मुसलमीन यानी AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी इन दिनों उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी में सम्मेलन कर रहे हैं। अपनी तैयारियों में ओवैसी मुस्लिम और दलित के गठजोड़ पर भी खूब जोर लगा रहे हैं। फिलहाल यूपी में ओवैसी की पार्टी AIMIM के सम्मेलनों का दौर जारी है। इस सिलसिले में ओवैसी 7, 8 व 9 सितंबर को यूपी का दौरा करेंगे।  ओवैसी 7 सितंबर को अयोध्या में रूदौली में सम्मेलन करेंगे। ऐसे में बीते दिन एक पोस्टर को लेकर बवाल मचा हुआ है। बता दें कि ओवैसी के इस कार्यक्रम को लेकर जो पोस्टर सामने आया था, उसमें अयोध्या की जगह फैजाबाद लिखा हुआ था। इसको लेकर अयोध्या में संत समाज आक्रोश में था। बता दें कि संत समाज ने इसको लेकर चेतावनी भी दी कि अगर इस तरह के पोस्टर में अयोध्या नहीं लिखा गया तो हम ओवैसी के सम्मेलन को नहीं होने देंगे।

Ayodhya Owaisi

हालांकि इस चेतावनी का असर अब दिखने लगा है। बता दें कि रूदौली में होने वाले कार्यक्रम को लेकर ओवैसी की पार्टी से जुड़ा नया पोस्टर सामने आया है, उसमें फैजाबाद नहीं अयोध्या लिखा हुआ है। माना जा रहा है कि संत समाज में गुस्से को देखते हुए इस तरह का बदलाव देखा गया है। वहीं इससे पहले ओवैसी के विवादित पोस्टर को हटवाने के लिए जगतगुरू परमहंस दास महराज ने रविवार को अयोध्या के रूदौली कस्बे पहुंचे।

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन