चांद पर अब तक 12 लोग मूनवॉक(Moonwalk) कर चुके हैं.
चांद पर अब तक 12 लोग मूनवॉक(Moonwalk) कर चुके हैं. Neil Armstrong वो शख़्स हैं जिन्हें चांद पर पहला कदम रखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था. मगर एक शख़्स ऐसा भी है जो चांद पर तो कभी नहीं गया पर उसकी कब्र चंद्रमा पर मौजूद है.
चांद पर जाने का था सपना
इस शख़्स का नाम है Eugene Shoemaker, जो अमेरिका के रहने वाले एक भूविज्ञानी थे. उन्हें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज वॉकर बुश ने साइंस के नेशनल मेडल से सम्मानित किया था. भूगोल को लेकर उनकी जानकारी बहुत ही अद्भुत थी. वो चंद्रमा पर जाने का सपना देखते थे, इसके लिए उन्होंने नासा का टेस्ट भी दिया मगर वो स्वास्थ्य संबंधित कुछ कमियों के चलते फ़ेल हो गए.
एक्सीडेंट में हुई मौत
Shoemaker ने चांद के कई गड्ढों, घाटियों और पहाड़ों की खोज कर उनका नामकरण किया था. उन्होंने अंतरिक्ष में मौजूद कई धूमकेतुओं की खोज कर उनकी जानकारी लोगों से साझा की थी. इसलिए एक धूमकेतु का नाम उनके नाम पर भी रखा गया है. 1997 में वो एक धूमकेतु की तलाश में जा रहे थे कि उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया और Eugene Shoemaker की मृत्यु हो गई.
Lunar Prospector मिशन के ज़रिये पहुंचाई अस्थियां
उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए Eugene Shoemaker के एक पुराने छात्र ने उनकी अस्थियों को चांद पर ले जाने के लिए NASA से संपर्क किया. वो इसके लिए तैयार हो गए और 1998 में अपने Lunar Prospector मिशन के ज़रिये Eugene Shoemaker की अस्थियों को वहां दफ़ना दिया. इस तरह वो पहले और आख़िरी शख़्स बने जिनकी कब्र चांद पर बनी है.
No comments:
Post a Comment