Monday, September 20, 2021

मंदिर में लुटेरों ने की जमकर लूटपाट, इसके बाद जो हुआ उसने बता दिया कि भगवान धरती पर ही हैं


यहाँ मंदिर में लुटेरों ने की जमकर लूटपाट, इसके बाद जो हुआ उसने बता दिया कि भगवान धरती पर ही हैं हम चाहे कोई भी काम कितना भी छिपाकर क्यों न करें हमारी हर हरकत पर ऊपर वाले की नजर हमेशा रहती है। हमारे अच्छे और बुरे हर काम पर उनकी निगरानी रहती है। चाहकर भी हम उनसे कुछ छिपा नहीं सकते हैं। अच्छे कर्मो का अच्छा और बुरे कर्मो का बुरा फल वो हमें अवश्य ही देता है। इसी विश्वास पर पूरी दुनिया टिकी हुई है। हाल ही में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसे सुनकर शायद लोगों का इस बात पर विश्वास और पुख्ता हो जाए।

दरअसल दिल्ली के लाहौरी गेट पर भगवान के अद्भुत कारनामें की वजह से एक अधर्म होते-होते रह गया। हुआ कुछ यूं कि दिल्ली के लाहौरी गेट पर स्थित एक मंदिर में कुछ चोर चोरी करने के लिए घुसे। रात के अंधेरे और सूनसान माहौल में इन्होंने अपने काम को बेहतर ढ़ंग से अंजाम भी दिया। इन्होंने मूर्ति सहित मंदिर के अन्य चीजों को उठाकर झोले में डाल दिया।

चोरी करके ये बाहर निकल ही रहे थे कि इनकी नजर मंदिर की घंटी पर पड़ी। चमचमाती घंटी पर जैसे ही चोरों की नजर पड़ी तो वो उसे भी अपने साथ ले जाने के बारे में सोचा। घंटी को उतारने के लिए जैसे ही उन्होंने उस पर हाथ लगाया। घंटी बजने लगी। बस मिनटों में पूरे किए कराए पर पानी भर गया।

मंदिर में पुजारी बल्लभ आचार्य मौजूद थे। घंटी की आवाज सुनते ही उन्होंने 100 डायल किया। इसके साथ ही उन्होंने चोरों का पीछा भी किया। इतने ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और चोर को गिरफ्तार कर मंदिर से चुराए गए सामानों को पुजारी के हवाले कर दिया।

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन