दरअसल दिल्ली के लाहौरी गेट पर भगवान के अद्भुत कारनामें की वजह से एक अधर्म होते-होते रह गया। हुआ कुछ यूं कि दिल्ली के लाहौरी गेट पर स्थित एक मंदिर में कुछ चोर चोरी करने के लिए घुसे। रात के अंधेरे और सूनसान माहौल में इन्होंने अपने काम को बेहतर ढ़ंग से अंजाम भी दिया। इन्होंने मूर्ति सहित मंदिर के अन्य चीजों को उठाकर झोले में डाल दिया।
चोरी करके ये बाहर निकल ही रहे थे कि इनकी नजर मंदिर की घंटी पर पड़ी। चमचमाती घंटी पर जैसे ही चोरों की नजर पड़ी तो वो उसे भी अपने साथ ले जाने के बारे में सोचा। घंटी को उतारने के लिए जैसे ही उन्होंने उस पर हाथ लगाया। घंटी बजने लगी। बस मिनटों में पूरे किए कराए पर पानी भर गया।
मंदिर में पुजारी बल्लभ आचार्य मौजूद थे। घंटी की आवाज सुनते ही उन्होंने 100 डायल किया। इसके साथ ही उन्होंने चोरों का पीछा भी किया। इतने ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और चोर को गिरफ्तार कर मंदिर से चुराए गए सामानों को पुजारी के हवाले कर दिया।
No comments:
Post a Comment