Wednesday, July 1, 2020

J-K: सोपोर में CRPF पार्टी पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद, एक नागरिक की भी मौत


J-K: सोपोर में CRPF पार्टी पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद, एक नागरिक की भी मौत

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के काफिले पर आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में सीआरपीएफ 179 बटालियन के दो जवान शहीद हो गए हैं, जबकि एक नागरिक के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने घात लगाकर पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया है.

बताया जा रहा है कि बुधवार को सुबह सीआरपीएफ की एक पार्टी पेट्रोलिंग पर निकली थी. रेबन इलाके में सीआरपीएफ की पार्टी पर फायरिंग की गई. आतंकियों की ओर से अंधाधुंध फायरिंग में दो जवान शहीद हो गए, जबकि एक नागरिक की मौत हो गई है. फिलहाल, सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टुकड़ी मौके पर पहुंच गई है और पूरे इलाके को घेर लिया गया है।

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन