Wednesday, October 27, 2021

इस्लामिक स्टेट ऑफ खोरासन की चीन को युद्ध की धमकी! उइगरों का बदला लेंगे


अक्टूबर के महीने में कुंदुज में शिया मस्जिद पर आत्मघाती हमला किया था। जिसमे 70 से ज्यादा लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी साथ ही 150 से अधिक लोग घायल हुए थे। इस पुरे हमले की जिम्मेदारी स्टेट  ऑफ खोरासन ने ली थी। इस आत्मघाती हमले में हमलावर की पहचान मुहम्मद अल उइगरी के रूप से हुई है। बता दें तालिबान सरकार द्वारा टारगेट इसलिए किया गया था क्योंकि चीन ने अफगानिस्तान से उइगरों को वापस डिपोर्ट कर लिया था।   

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद तालिबानियों ने खुद को कट्टरपंथी इस्लामिक आंदोलन को वैध शासन बनाने की तैयारी जुट चूका है। जिसके बाद काफी हद तक ये साफ है कि स्टेट ऑफ़ खोरासन चीन को तालिबान से दूर रखने का विचार कर रहा है। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उइगर एक मुस्लिम समुदाय है जो चीन के शिनजियांग क्षेत्र के मूल निवासी हैं। उइगर मुस्लिम समुदाय के लोग सालों से चीन से आजादी की लड़ाई लड़ रहे है।  बताते चलते है कि चीन पर हमला करने के लिए कई उइगर लड़ाके अफगानिस्तान की जमीन का इस्तमाल करते है।

इसी बीच IS-K उइगर लोगों का इस्तमाल कर एक साथ तालिबान और चीन को टारगेट कर रहा है। बता दें, 2014 से चीन अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट ऑफ खोरासन से जुड़े उइगर चरमपंथियों से परेशान है। बता दें चीन, अफगानिस्तान, इराक और सीरिया जैसे देशों से दूर ही रहा है ऐसे में इस्लामिक स्टेट को बीजिंग से कोई खास खतरा नहीं महसूस हुआ है। लेकिन बदले हुए हालात में इस्लामिक स्टेट के लिए अफगानिस्तान में बड़ा खतरा नजर आ रहा है।

इस्लामिक स्टेट अपने प्रतिद्वंदी अल कायदा की तुलना में उइगरों की भर्ती करने में बहुत सफल नहीं रहे हैं। लेकिन तालिबान और चीन की दोस्ती को देखते हुए इस्लामिक स्टेट और उइगर चरमपंथियों को अधिक खतरा महसूस हो रहा है। ऐसे में सूत्रों के हवाले सी मिली जानकारी के मुताबिक विशेषज्ञों का मानना है कि इस्लामिक स्टेट और उइगर दोनों मिलकर चीन को निशाना बना सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन