Thursday, October 28, 2021

CM Yogi यूपी की जनता को दे सकते हैं बड़ा तोहफा : पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों में कर सकते हैं बड़ी कटौती

लखनऊ। देश में आए दिन बढ़ रही तेल की कीमतों (Petrol Diesel Price) से पूरे देश में इस वक्त हाहाकार मचा हुआ है। इसी बीच यूपी की योगी सरकार प्रदेश की जनता को बड़ी राहत देने की तैयारी में है। सरकार के इस फैसले से लोगों को पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों से कुछ राहत मिल सकती है। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार शाम को सीएम आवास पर अहम बैठक बुलाई है। इसमें डीजल-पेट्रोल की कीमतों पर भी चर्चा हो सकती है।

जानकारी के मुताबिक, वित्त विभाग के अधिकारियों की मुख्यमंत्री ने बैठक बुलाई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शाम 5.30 बजे सीएम आवास पर पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ जमाखोरी,कालाबाज़ारी पर भी बात होगी। इस पर भी सीएम योगी कोई अहम फैसला लेने की संभावना है।

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल (Crude Oil) उच्चतम स्तर पर है। इसके बाद देश भर में तेल के भाव पर महंगाई की मार जारी है। भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही हैं। गुरुवार यानी 28 अक्टूबर को पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के रेट में 35-35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है।

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन