Friday, October 8, 2021

गृहमंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान समर्थित आतंकी मॉड्यूल खत्म करने टॉप एक्सपर्ट्स कश्मीर भेजे


नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद का साया काफी समय से है पर पिछले कुछ दिनों में ये गतिविधियां तेजी से बढ़ी है। पिछले 1 हफ्ते में जम्मू कश्मीर में 4 से 5 आतंकी हमले हुए है जिनमें मासूम लोगों की जान भी गई है। पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के इस मुद्दे पर भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने अब सख्त रूख अपना लिया है। शाह ने अब आतंकवाद को रोकने और मासूमों की जान बचाने के लिए कड़े निर्देश दे दिए है। पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने टॉप एक्सपर्ट्स की एक टीम भी कश्मीर भेज दी है।

 गुरुवार को श्रीनगर के एक स्कूल में पाकिस्तान समर्थित आतंकी हमले के दौरान 2 शिक्षकों की मौत हो गई। इससे 2 दिन पहले 1-2 घंटे के अंदर हुए 3 आतंकी हमलों में 3 लोगों की मौत हो गई। इसी के चलते गृहमंत्री अमित शाह ने इस मुद्दे पर एक मीटिंग की। करीब 5 घंटे लंबी चली इस मीटिंग में पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद और इसको रोकने के विषय पर चर्चा हुई।

काउंटर-टेररिस्म की टॉप एक्सपर्ट्स टीम भेजी गई कश्मीर
आतंकवाद को रोकने के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने सख्त रुख अपना लिया है। उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों को आतंकवाद को रोकने और मासूमों की सुरक्षा करने के कड़े निर्देश दे दिए हैं साथ ही केंद्र सरकार की तरफ से काउंटर-टेररिस्म की एक टॉप एक्सपर्ट्स टीम भी कश्मीर भेजी गई है इसके साथ ही इंटेलीजेंस ब्यूरो को भी आतंकी गतिविधियों पर कड़ी नज़र रखने को कहा गया है।

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन