
भारतीय नौसेना के INS रणविजय में आग लग गई। आग बुझाने के दौरान चार नौसैनिक जल गए और उन्हें नौसेना अस्पताल INHS कल्याणी में भर्ती कराया गया है। नौसेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हादसे से कुछ समय पहले ही जहाज समुद्र में अभ्यास से लौटा था और विशाखापत्तनम नेवल हार्बर के बगल में खड़ा था। घटना के कारणों की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।
No comments:
Post a Comment