Wednesday, August 26, 2020

मध्य प्रदेश में जीवन शक्ति योजना के अंतर्गत महिला उद्यमियों ने अब तक 10 लाख से अधिक मास्क बनाए

मध्य प्रदेश में, प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करते हुए, जीवन शक्ति योजना के अंतर्गत महिला उद्यमियों ने अब तक 10 लाख से अधिक मास्क बनाए हैं। यह योजना नागरिकों को कम लागत के मास्क प्रदान करने और महिला उद्यमियों को रोजगार देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि जीवन शक्ति योजना ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को कोरोना संकट में आत्मनिर्भर बनने के अवसर प्रदान किये हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की स्थानीय स्तर पर महिलाओं को रोजगार प्रदान करने और कोरोना संक्रमण से आम जनता को बचाने के लिए,जीवन शक्ति योजना के जरिये राज्य में कम लागत पर बड़ी मात्रा में मास्क बनाने का कार्य किया जा रहा है। मुझे गर्व है अपनी बहनों पर जिन्होंने मास्क बनाए जिनकी बहुत जरूरत है। आप सबके साथ मिलके महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप को बहुत सशक्त बनाएंगे।

राज्य सरकार द्वारा इन महिला उद्यमियों को अब तक एक करोड़ 10 लाख रुपये से अधिक का भुगतान किया गया है। महिला उद्यमी सीमा ने बताया की हमारे मास्क को जिला स्तर पर 11 रुपये प्रति मास्क की दर से ख़रीदा जा रहा है। इस लॉकडाउन में शिवराज जी ने जो हमें जो ये काम दिया है दो सौ मास्क बनाने का जीवन-शक्ति योजना के तहत इससे हमें बहुत फायदा हुआ।

जीवन शक्ति योजना में 10 हजार से अधिक महिलाओं ने मास्क बनाने के लिए अपना पंजीकरण कराया है। उल्लेखनीय बात यह है कि महिला उद्यमियों को 2 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले लगभग 20 लाख मास्क बनाने के आर्डर पहले ही दिए जा चुके हैं।

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन