Saturday, August 29, 2020

यदि आप भी अपने आँखों की रौशनी को बढ़ाना चाहते है तो करे ये उपाय

 दोस्तों ये तो आप सबको पता है कि अभी डिजिटल ज़माना चल रहा है जिसकी वजह से बहुत से लोगो को काफी समय तक कंप्यूटर के पास समय बिताना पड़ता है जिसकी वजह से उनके आँखों की रौशनी दिन प्रति दिन कम होने लगती है, जिसके लिए आज हम आपको कुछ बेस्ट टिप्स बताएंगे, जिसकी मदद से आप आंखों की रोशनी बढा सकते हैं.

  • अगर आप चश्मा लगाते हैं, तो चश्मे के समय को कम करने की कोशिश करें, ऐसे में आप कोशिश करें कि आप सिर्फ काम के समय ही चश्मा पहनें.
  • अपनी आंखों पर कोमल उंगलियों आप गोलाकार रूप में मालिश करें. ऐसे में आप धीमे-धीमे आंखों की मसाज करें. आप अपनी आंखों को प्रेस करने के लिए बीच वाली और तर्जनी उंगली का इस्तेमाल करें. ऐसा करते वक्त आपको हल्का दबाव महसूस होना चाहिए, लेकिन दर्द नहीं होना चाहिए.
  •  जब आप बाहर टहलने के लिए जाएं, तो आप दूरी पर अधिक ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करें.
  •  हर दिन जितना संभव हो गाजर के रस का सेवन करें. गाजर विटामिन ए से भरपूर होता है, जो आपके आंखों की रोशनी को हेल्दी बनाए रखने में मददगार होता है. इसके अवाला अगर आप चाहें तो गाजर के रस में एक या दो बूंद जैतून का तेल मिला सकते हैं.

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन