लॉस एंजेल्स। कोरोना वायरस के कहर के बीच अमेरिका में राजनीतिक पार्टियां चुनावी मोड में आ गई हैं। नवंबर की शुरुआत में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। इसके पहले सोमवार को US डेमोक्रेटक कन्वेंशन की शुरुआत हुई। इस कन्वेंशन में अमेरिका की पूर्व फर्स्ट लेडी यानी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने भी संबोधन दिया। मिशेल ओबामा ने अपने भाषण में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जमकर हमले बोले। उन्होंने सीधे-सीधे कहा कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी के लिए 'गलत राष्ट्रपति' हैं।
मिशेल ओबामा ने सोमवार को डेमोक्रेटिक पार्टी की नेशनल कन्वेंशन में जोई बाइडन के समर्थन में अपील करते हुए कहा कि इस समय देश नेतृत्व संकट के ऐसे दौर से गुज़र रहा है, जब चारों ओर अफ़रा-तफ़री मची है और समाज दो भागों में विभाजित हो गया है। ऐसी स्थिति में देशवासियों को हर स्तर पर डटे रहते हुए परिस्थितियों से जूझना होगा।
पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी नेे बड़े ही भावुक और धमाकेदार उदबोधन में कहा कि वह राजनीति से घृणा करती रही है, लेकिन यह समय घृणा से ऊपर उठ कर अपने देश और देशवासियों के लिए बिना कोई विश्राम किए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की विदाई और जोई बाइडन की ताजपोशी के लिए अथक परिश्रम करना होगा।
मिशेल बराक ने ट्रंप प्रशासन को खारिज करने की अपील कर कहा, 'जब भी हम कुछ नेतृत्व, स्थिरता या उम्मीद के लिए इस व्हाइट हाउस की ओर देखते हैं, हमें इसके बजाय सिर्फ अराजकता, फूट और सहानुभूति की कमी दिखाई पड़ती है।' समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो डोनाल्ड ट्रंप हमारे देश के लिए गलत राष्ट्रपति हैं।'
मिशेल ओबामा ने कहा कि इस समय देश जब कोविड-19 से जूझ रहा है, डेढ़ लाख से ज़्यादा लोग अपनी जानें गँवा चुके हैं, वह 'बाँटो और राज करो' की राजनीति का खेल कर रहे हैं। लाखों लोगों के रोज़गार छिन गए है, उद्योग धंधे बंद हो रहे हैं, ग़रीब भूख से बिलबिला रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने मिनिया पोलिस में पिछले दिनों अश्वेत निहत्थे जार्ज फ़्ल्याड की अमानवीय मृत्यु की चर्चा करते हुए कहा कि इस घटना के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर अश्रू गैस और मिर्च के गोले बरसाना नृशंस जनक कार्य था, जिसे जनता कभी भुला नहीं पाएगी। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि व्हाइट हाउस में एक ग़लत आदमी ग़लत समय पर विराजमान है। हमें ऐसे क्षणों में ऐसे व्यक्ति की ज़रूरत नहीं है।
मिशेल ने कहा कि उनके पति के साथ आठ वर्षों तक उपराष्ट्रपति के रूप में जोई बाइडन ने एक कुशल प्रशासक के रूप में बराक ओबामा का साथ निभाया है। यों भी बाइडन का पूरा जीवन संघर्ष पूर्ण रहा है। उन्होंने अपील की कि वह अपने एक सखा और देशवासियों के अच्छे दिनों के लिए वोट माँग रही है।
बता दें कि अमेरिका में 3 नवंबर को चुनाव होने हैं। इस बार डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से जो बाइडेन को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है। जो बाइडेन बराक ओबामा के कार्यकाल में उप-राष्ट्रपति रह चुके हैं। इस बार वो ट्रंप के खिलाफ राष्ट्रपति पद की रेस में खड़े हैं। बाइडेन ने भारतीय-अफ्रीकी मूल की कमला हैरिस को अपने उप-राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। कमला हैरिस फिलहाल कैलिफोर्निया से सीनेटर हैं।
No comments:
Post a Comment