यूपी विधानसभा का मानसून सत्र आज एक ही समय में सभी एजेंडों को पूरा करने के बाद, अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। कोरोना महामारी के दौरान 20 अगस्त को बुलाए गए सत्र को सदन के सदस्यों के निधन के कारण लगातार दो दिन तक स्थगित किया गया था।
सदन ने आज विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष के हंगामें के बीच, उत्तर प्रदेश सार्वजनिक और निजी सम्पत्ति के नुकसान की वसूली संबंधी अध्यादेश 2020, गौ-वध रोकथाम संशोधन अध्यादेश 2020 तथा उत्तर प्रदेश जनस्वास्थ्य और महामारी नियंत्रण अध्यादेश 2020 तथा कई अन्य विधेयकों के अनुमोदन सहित अपने सभी एजेंडे पूरे किए।
विधानसभा सचिवालय के अनुसार, तीन दिन के सत्र के दौरान सदन का कामकाज केवल साढ़े चार घंटे तक हुआ जिसमें सदन की कार्यवाही 25 मिनट के लिए स्थगित रही।
एजेंडा के अनुसार सदन की कार्यवाही सोमवार तक जारी रहनी थी। यूपी विधान परिषद की कार्यवाही भी आज अपने निर्धारित एजेंडे को पूरा करने के बाद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।
No comments:
Post a Comment