बीजिंग॥ चीन में उस समय हड़कंप मच गया जब वहां पर मौत बनकर मिसाईलें गिरी। जिससे वहां के लोगों दहशत भर गई है। बहुत जल्द इसी को लेकर चीन कई खतरनाक कदम उठा सकता है।
खबर के मुताबिक, ताइवान के हवाई इलाके में घुसे चीनी फाइटर प्लेनों पर मिसाइलें दाग कर वापस खदेड़ दिया गया। दरअसल, चीन अमेरिकी स्वास्थ्य मंत्री एलेक्स अजार के नेतृत्व वाले उच्च प्रतिनिधि मंडल के ताइवान दौरे से बौखलाया हुआ है। बीते 4 दशक में पहला मौका है जब कोई अमेरिकी मंत्री ताइवान पहुंचे हैं।
ताइवान Ministry of Defence के अनुसार, सुबह नौ बजे के करीब चीन के शेनयांग जे-11 और चेंगदू जे-10 लड़ाकू विमानों ने उसके हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश की। इन विमानों ने जैसे ही ताइवान की खाड़ी में मध्य रेखा को पार किया ताइवान ने जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइलें दागीं और उसका गश्ती विमानों का एक दल इन लड़ाकू विमानों के पीछे लगा दिया गया। हमले को भांपते हुए चीनी लड़ाकू विमान फौरन लौट गए।
आपको बता दें कि चीन निरंतर ताइवान को अपनी ताकत दिखाने की फिराक में है और 2016 से अब तक कई बार इस तरह का दुस्साहस कर चुका है। चीन इस बार रविवार को ताइपे पहुंचे एलेक्स आजार के दौरे से नाराज है।
No comments:
Post a Comment